सुविधाएं (Facilities)
वाहन सुविधा
इस महाविद्यालय में छात्र / छात्राओं के आवगमन की सुविधा के लिए निजी वाहन सुविधा उपलब्ध हैं जो कम ही भाड़ें पर सुदूर से आने वाली छात्र / छात्राओं को सुलभ कराया जाता है |
नोट - महाविद्यालय परिसर के ३ किलोमीटर वृत्त एरिया में पढ़ने वाली छात्र / छात्राओं को कोई वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जायेगी | सीट खाली रहने पर ही वाहन सुविधा दी जा सकती हैं | महाविद्यालय वाहन के खराब होने की स्थिति में छात्र / छात्राओं को महाविद्यालय अपने साधन से आना होगा | वाहन में सीट खाली न होने पर वाहन सुविधा देना महाविद्यालय की अनिवार्यता नहीं होगी |
पुस्तकालय एवं वाचनालय
यह महाविद्यालय अपने सीमित संशाधनों के तहत छात्र / छात्राओं को उच्चस्तरीय पुस्तकें प्रदान करने की व्यवस्था किया है | उत्कृष्ट एवं अत्याधुनिक ढंग से सुसज्जित पुस्तकालय इस महाविद्यालय को अदभुत छवि प्रदान करते हुए कला संकाय की विभिन्न विषयों की उच्च स्तरीय पुस्तकों को संग्रहित हैं इसके अतिरिक्त दैनिक समाचार पत्र, पत्रिकाएँ , साप्ताहिक,मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक पत्र पत्रिकायें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहती हैं | वाचनालय में पत्रिकाएँ सुलभ करायी जाती हैं |एवं विषय से सम्बन्धित पुस्तकें भी स्वाध्ययन हेतु प्रदान की जाती हैं | पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने के लिए कार्यालय से निर्धारित फीस जमा कर पुस्तकालय कार्ड बनाया जाता हैं | प्राप्त पुस्तकें 15 दिन पर वापस कर पुनः दूसरी पुस्तकें प्राप्त करें अथवा निर्धारित अर्थदण्ड प्रतिदित के हिसाब से देना होता हैं | विषय/पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगिताओं एवं शोध सम्बन्धी पुस्तकें भी उपलब्ध हैं |
कम्प्यूटर शिक्षण
महाविद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था हैं, जिससे योग्य एवं अनुभव कम्प्यूटर साइन्स में प्रशिक्षण दिया जाता हैं | इच्छुक छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर विज्ञान विभाग से सम्पर्क करके प्रवेश प्राप्त करना होगा | महाविद्यालय में इन्टरनेट सुविधा भी उपलब्ध हैं |
माहविद्यालय पत्रिका
महाविद्यालय प्राध्यापिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्र / छात्राओं के रचनात्मक लेखक प्रतिभा को विकसित करने के लिए 'अंचल' नामक पत्रिका का प्रकाशन किया है |
खेलकूद
महाविद्यालय में फुटबाल, बालीवाल, हाकी, बैलमिन्टन, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, बास्केटबाल आदि खेलों की समुचित व्यवस्था है, महाविद्यालय में जिमनेजियम भी हैं | जिसके लिए शारीरिक शिक्षा में दक्ष शिक्षकों की नियुक्ति की गयी हैं यह महाविद्यालय अपने सीमित संशाधन में ही इस वर्ष छात्र / छात्राओं के शारीरिक विकास के लिए समुचित सामग्री की व्यवस्था कर रहा हैं |
प्रयोगशाला
महाविद्यालय में प्रायोगिक विषयों की सामग्री एवं उपकरणों से पूर्ण सज्जित प्रयोगशालाएं है | प्रायोगिक विषयों का चयन करने वाले छात्राओं द्वारा प्रयोगात्मक कार्य करते समय उपलब्ध उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों का उपयोग विभागीय अनुमति से किया जा सकेगा | प्रयोग के दौरान उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों की टूट-फुट एवं पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा की होगी तथा ऐसी स्थिति में विभागाध्यक्ष द्वारा लगाया गया अर्थदण्ड छात्र द्वारा अनिवार्य रूप से देय होगा |
रोवर्स रेंजर्स
महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स के कार्यक्रम को भी रखा गया हैं | जिसके माध्यम से छात्र / छात्राओं को खेलकूद रस्सी कूदना, ऊँची कूद, लम्बी कूद, निबन्ध प्रतियोगिता वाद- विवाद प्रतियोगिता इत्यादि सिखाया जाता है | इसके अतिरिक्त इन छात्र / छात्राओं को किसी भी प्रकार की आपदा में लोगों को सहयोग कैसे किया जाता है सिखाया जाता है | इन छात्र / छात्राओं को जिला स्तर विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सदैव प्रोत्साहित करता है | एवं उनका सहयोग करता है | इन छात्र / छात्राओं को इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए महाविद्यालय प्रायः पर्याप्त सुविधायें भी प्राप्त कराता है |
राष्ट्रीय सेवा योजना -(N.S.S.)
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना को दी ईकाई (यूनिटें) भी हैं | जिनके माध्यम से छात्र स्वयं सेविकाओं द्वारा सरकार की नीतियों के अंतर्गत अनपढ़ ग्रामीणों को साक्षर बनाना, असाध्य एवं संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी देना, बच्चों को स्वस्थ रखना, जनसंख्या नियन्त्रण के बारे में जानकारी देना तथा राष्ट्रीय बचत के बारे में जानकारी देना इत्यादि सिखाया जाता हैं | इसके अलावा सरकार के इस योजना की नीतियों के और अधिक प्रचार के लिए महाविद्यालय में एक अतिरिक्त ईकाई की मांग विश्वविद्यालय के माध्यम से सरकार से की गयी हैं |




